UPTET परीक्षा निष्पक्ष तरीके से कराई जाएगी : सचिव, उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी

अनिल भूषण ने संभाला सचिव का पदभार 


प्रयागराज : अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को सुबह उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव का पदभार संभाल लिया। वह पहले भी इस पद पर रह चुके हैं। अनिल भूषण को राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान का निदेशक बनाए जाने के साथ पीएनपी सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह अभी राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) उत्तर प्रदेश लखनऊ में संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) थे। पीएनपी सचिव के पद पर 10 सितंबर 2018 से 29 जून 2021 तक रह चुके अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि यूपीटीईटी के लिए पूर्व में की गई तैयारियों को परखा जाएगा। दो बार यूपीटीईटी करा चुके नए सचिव ने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष तरीके से कराई जाएगी।

अनिल भूषण चतुर्वेदी, सचिव, उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी