primary ka master: बीएसए बोले, शिक्षक समय से स्कूल पहुंचे

 प्रयागराज : खंड शिक्षाधिकारी नगर क्षेत्र के कार्यालय में मंगलवार को स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण के अंतिम बैच के शिक्षकों को प्रमाणपत्र बांटे गए। इसमें 40 शिक्षक शामिल हुए। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर अध्यापन को प्रभावी बनाने के लिए कहा। यह भी निर्देशित किया कि समय से विद्यालय पहुंचे।


primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet