उन्नाव परिषदीय स्कूलों में तैनात महिला शिक्षकों को पढ़ाई के साथ भवन निर्माण की जिम्मेदारी न दिए जाने का मुद्दा शिक्षक विधायक ने विधान परिषद में उठाया। कहा कि शिक्षिकाओं को भवन निर्माण की जानकारी नहीं होती।
इसलिए उन्हें इसकी जिम्मेदारी न दी जाए शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल ने शुक्रवार को विधान परिषद में कहा कि शिक्षिकाओं को भवन निर्माण से संबंधित सामग्री मौरंग, गिट्टी, सरिया, सीमेंट के साथ मजदूर व राजगीरों की व्यवस्था करने में परेशानी होती है। असमर्थता जताने पर उन पर अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने की कार्रवाई की जाती है जो गलत है। कहा कि सरकार को इस पर ठोस कदम उठाकर काम के लिए दूसरा रास्ता अपनाना चाहिए।