MDM में कीड़े मिलने के मामले में प्रधानाध्यापक भी मिले दोषी, निलंबन की संस्तुति

बांदा। उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट परसौली (कमासिन) में मिड-डे मील में कीड़े मिलने के प्रकरण पर डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) जांच के निर्देश दिए। गुरुवार को ही बीएसए ने स्कूल में बच्चों और अभिभावकों के बयान लिए। मिड-डे मील का चावल देखा। बताया कि प्रधानाध्यापक की लापरवाही सामने आई है। जांच रिपोर्ट डीएम को देंगे।




मंगलवार को विद्यालय के मिड-डे मील (चावल) में सूंड़ी देख छात्र-छात्राओं ने खाने से इनकार कर थाली छोड़कर चले गए थे। ग्रामीणों की शिकायत पर एबीएसए जगत राजपूत ने जांच की थी और प्रधानाध्यापक दिगपाल के निलंबन और सहायक अध्यापक राजेंद्र सोनी की वेतन वृद्धि रोकने की संस्तुति की थी। डीएम अनुराग पटेल के निर्देश पर बीएसए रामपाल ने विद्यालय पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे। कहा कि प्रधानाध्यापक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है।