सरकार वादे के बाद भी पूरी नहीं कर रही शिक्षकों की मांग


कासगंज। उत्तरप्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ फुपुकटा के आह्वान पर डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ओटा के बैनर तले श्रीमती शारदा देवी जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय एवं केए कॉलेज के सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगे रखीं।



शिक्षिका डॉ. मंगलातलेगांवकर व डॉ. सपना का कहना है कि शिक्षकों के द्वारा काफी समय से पुरानी पेंशन बहाली, प्रोफेसर पदनाम, स्थानांतरण सहित अप मांगे की जा रही है। सरकार वादा करने के बाद उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही। जिससे शिक्षिकाओं में रोष है। इस दौरान डॉ. दीपा यादव, डॉ. रेखा रानी, चेतना मौर्य, ललिता देवी, अनुपमा तिवारी, चेतना मिश्रा रहे। केए महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई की अध्यक्ष डॉ. अंजना वशिष्ट रावत एवं महामंत्री डॉ. विजेंद्र यादव ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन पुरानी पेंशन सहित 24 सूत्री मांगों पर सरकार की वादा खिलाफी के संबंध में किया जा रहा है। 23 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर शिक्षक धरना प्रदर्शन करेंगे। 24 दिसंबर को महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई विश्वविद्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होगी। इस अवसर पर डॉ. एएम राठी, डॉ. एमएस चंदवरिया, डॉ. मिथिलेश वर्मा, डॉ. सविता अंजुम, डॉ. राधा कृष्ण दीक्षित, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. केशव पांडे, डॉ. केके सिंह रहे।