पडरौना। जिला मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में शुक्रवार को निजी प्रबंध अशासकीय विद्यालय कल्याण समिति की बैठक हुई। इसमें विद्यालय संचालन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इसके बाद सीएम को संबोधित डीएम को ज्ञापन सौंपकर मौसम प्रतिकूल होने पर ही शीतकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की गई।
सीएम को संबोधित डीएम एस राजलिंगम को दिए गए ज्ञापन में संगठन के लोगों ने कहा कि कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीत कालीन अवकाश घोषित किया गया है। यदि मौसम सामान्य रहेगा तब भी इन दिवसों में शीतकालीन अवकाश करना अनिवार्य है। इसके बाद भी यदि मौसम सामान्य नहीं हुआ तो डीएम स्वविवेक से जिले में अवकाश घोषित करते हैं। संगठन के लोगों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान वैसे ही छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हुई है। बीते सितंबर माह से स्कूल खुलने के बाद शिक्षक विद्यार्थियों के भीतर शैक्षिक स्तर सुधारने में लगे हैं। यदि शीत कालीन अवकाश के नाम पर 15 दिन का अवकाश होगा तो शिक्षकों का परिश्रम बेकार हो जाएगा। इसको देखते हुए प्रतिकूल मौसम होने पर ही स्वविवेक से शीतकालीन अवकाश घोषित करने की अनुमति देनी चाहिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, राकेश राय, महेंद्र दीक्षित, नचिकेता भट़्ट, नवल किशोर त्रिपाठी, यशपाल शुक्ल, गिरिजाशंकर गुप्ता, भानू प्रकाश मिश्र, अवधेष सिंह, विरेंद्र कुशवाहा, अजय श्रीवास्तव, धीरेंद्र मोहन सहाय, रणजीत लाल श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।