प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वर्ष 2013 एवं 2014 की समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा की जांच करने आई सीबीआइ टीम सोमवार को आयोग में पूछताछ करने के बाद लौट गई। सीबीआइ टीम आयोग के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार करना चाहती है, लेकिन आयोग की अनुमति न मिलने से अड़चन बनी हुई है। भर्ती परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को सीबीआइ मुख्यालय तलब किया है।
सीबीआइ टीम सोमवार को फिर लोक सेवा आयोग पहुंची। जिस सेक्शन ने परीक्षा कराई थी, उसके अधिकारियों से पूछताछ की। परीक्षा में धांधली किए जाने से संबंधित जुटाए गए साक्ष्य लेकर टीम लौट गई। टीम ने आयोग के तीन अधिकारियों की गिरफ्तारी की अनुमति मांगी थी। अनुमति नहीं मिलने पर सीबीआइ रिमाइंडर देकर गिरफ्तारी कर सकती है।