टेट मोर्चा ने बेसिक शिक्षकों के प्रमोशन के लिए सौंपा ज्ञापन


पडरौना। टेट मोर्चा की तरफ से मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षकों ने पदोन्नति करने समेत अन्य लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण की मांग की। महानिदेशक बेसिक शिक्षा को संबोधित सौंपे गए ज्ञापन



में शिक्षकों ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद बीते सात वर्ष से विभागीय पदोन्नति न होने के कारण रिक्त हैं। जबकि अध्यापक सेवा नियमावली में प्रत्येक तीन वर्ष में अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी कर पदोन्नति करने का प्रावधान है। प्रमुख सचिव के निर्देश पर अन्य विभागों में पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग में अब भी पदोन्नति नहीं की जा सकी है। इससे शिक्षकों में नाराजगी है। शिक्षकों ने चेताया कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज करते हुए तीन जनवरी को लखनऊ में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अखिलेश कुमार मिश्र, नसीम अहमद, अखिलेश कुमार यादव, केशव गोविंद राव, ओमपाल सिंह, विनोद कुमार, रवि कुमार यादव, वीरेंद्र राजभर लोग रहे। संवाद