लखनऊ। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने प्रदेश के पेंशनरों को तीन प्रतिशत बढ़ी महंगाई राहत (डीआर) देने का आदेश जारी न किए जाने पर नाराजगी जताई है। समिति के संयोजक एनपी त्रिपाठी ने कहा है कि इस बार कर्मचारियों को 16 दिसंबर को बढ़े डीए के भुगतान का आदेश हो चुका है, लेकिन महंगाई राहत के भुगतान का आदेश अब तक नहीं किया गया है।
जबकि पूर्व में सरकारी कर्मियों व पेंशनरों को लगभग एक ही दिन बढ़े महंगाई भत्ते (डीए) व डीआर भुगतान के आदेश जारी होते रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से पेंशनरों को भी महंगाई राहत का भुगतान दिसंबर के पेंशन के साथ कराने की मांग की है।