बेसिक स्कूल में बच्चों से काम कराने का वीडियो वायरल

सहपऊ। क्षेत्र के गांव मीरपुरा ग्राम पंचायत गुतहरा के प्राथमिक विद्यालय में हो रहे पेवर्स ईंटो के फर्श के लिए विद्यालय के बच्चों द्वारा राज मिस्त्री को ईंट एव मिट्टी देते दिखाई देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। बच्चों से निर्माण कार्य में मदद कराने पर आपत्ति उठाई जा रही है।




लोगों का कहना है कि बच्चे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं। अध्यापक उनको शिक्षा देने के स्थान पर उनसे काम ले रहे हैं। हालांकि बच्चों की काम करने की उम्र भी नहीं है। श्रम कानून भी नाबालिग बच्चों से काम करवाने की इजाजत नहीं देता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन बेगम, उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे और बीईओ विपिन कुमार तिवारी का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जाएगी। यदि वायरल वीडियो सही है तो उसमें तैनात अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।