लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 शिक्षक भर्ती में कुछ शिक्षामित्रों ने भारांक का लाभ न दिए जाने का आरोप लगाया है।
शाहजहांपुर के प्राथमिक विद्यालय लालपुर में आजादपुर में कार्यरत शिक्षामित्र अनुभा वर्मा ने बताया कि भर्ती में कुछ शिक्षामित्रों ने ऑनलाइन आवेदन में त्रुटिवश प्रशिक्षण योग्यता गलत कॉलम में दर्ज की थी। उन्हें आयु सीमा में छूट और भारांक देकर चयन सूची में शामिल कर नियुक्ति भी दे गई गई। लेकिन समान प्रकरण में उन्हें भारांक का लाभ नहीं दिया गया नतीजन उनका चयन नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि भर्ती में 138 शिक्षामित्रों के साथ भेदभाव हुआ है।