ज्ञानपुर। शासन-प्रशासन की सख्ती का असर कुछ शिक्षकों पर नहीं पड़ रहा है। सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह के औचक निरीक्षण में आठ शिक्षक बिना अवकाश अनुपस्थित मिले। सभी का वेतन रोका गया, जबकि आपरेशन कायाकल्प की हालत ठीक न होने पर एक स्कूल के प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया गया।
सोमवार को सुबह नौ बजे बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह भदोही ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय गोविंदपुर, टिकैतपुर, दरूनहा, चौरी और कंपोजिट विद्यालय रोटहा का भ्रमण किया। गोविंदपुर में बच्चे प्रार्थना करते मिले। स्कूल में तैनात सभी पांच अध्यापक अनुपस्थित मिले। सभी के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि कंपोजिट ग्रांट से कराए कार्य का विवरण उपलब्ध कराएं। विद्यालय कैंपस में कायाकल्प के तहत कोई कार्य नहीं कराया गया था। साफ-सफाई भी नहीं हो सकी थी। इसके लिए प्रधानाध्यापक को नोटिस भेजा गया टिकैतपुर में विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई पाई गई। बच्चे अपनी कक्षा में पढ़ते पाए गए। तीन अध्यापक अनुपस्थित मिले। इनका वेतन रोका गया। दरुनहा में सभी शिक्षक मौजूद मिले और कक्षों में पढ़ाई होती मिली। चौरी में बन रहे मध्याह्न भोजन को बीएसए ने चेक किया। बच्चों से मध्याह्न भोजन वितरण के संबंध में पूछा गया।