तालग्राम। खेत की मेड़ गिराकर नाली बनाने का विरोध करने पर तीन दबंगों ने शिक्षक पर हमला कर घायल कर दिए। घायल शिक्षक की हालत गंभीर होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शिक्षक के भाई की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
नैपालपुर गांव निवासी अनिल कुमार ने बताया कि रविवार सुबह उनका छोटा भाई जीत सिंह खेतों की तरफ गए थे। गांव के नीरज, महेंद्र और राजेश उर्फ हेतराम उसके खेत की मेड़ गिराकर नाली खोद रहे थे। मना करने पर महेंद्र ने सिर पर फावड़ा मार दिया। शोर सुन वे भतीजे पीयूष के साथ बचने पहुंचे।
इस पर दबंगों ने उन्हें भी पीट दिया। वे भागे तो पत्थर फेंके जिसमें बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। तीनों घायलों को सीएचसी भर्ती कराया, जहां से जीत सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन के रिपोर्ट कर कार्रवाई शुरू कर दी है।