पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों ने उठाई आवाज


मेंहनगर / जहानागंज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को बीआरसी मुख्यालय मेंहनगर और जहानागंज में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन के लिए अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान शिक्षकों ने धरने और प्रदर्शन के बाद बीडीओ के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।


मेंहनगर ब्लाक संसाधन केंद्र संघ के जिलामंत्री वकील मौर्य ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करने और संविदा शिक्षकों को स्थायी किया जाए। संघ अध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने अध्यक्षता और संचालन पुरंदर यादव व प्रदीप सिंह ने किया। धर्मवीर सिंह, श्रीकांत मिश्र, रामनयन सिंह, दीपक यादव, नरायन सिंह आदि उपस्थित थे । धरने के बाद शिक्षकों ने नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी के जरिए सीएम को भेजा। जहानागंज बीआरसी केंद्र पर आशा सिंह की अध्यक्षता में धरना दिया गया। हमारे देश की विडंबना है कि हमारे सासंद और विधायक अगर सदन में शपथ ले लिए तो उनकी पेंशन बनने लगी लेकिन हम शिक्षक 62 वर्ष तक सेवा करने के बाद भी पेंशन नहीं पाते हैं। ब्लाक मंत्री शिवप्रकाश चौबे ने कहा कि आज हर सरकारी कर्मचारी की आवश्यकता है पुरानी पेंशन। इस मौके पर कोषाध्यक्ष कृष्णानंद विश्वकर्मा, प्रियंका सिंह, सागर सरोज आदि उपस्थित थे।