बीआरसी पर पकड़ा सेक्स रैकेट, दो महिलाओं समेत तीन दबोचे

बेहट(सहारनपुर)। ब्लॉक मुजफ्फराबाद के अनवरपुर बरौली स्थित खंड संसाधन केंद्र बीआरसी भवन में चौकीदार सेक्स रैकेट चला रहा था। ग्रामीणों ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि चौकीदार व एक अन्य मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। एक स्कूटी व तीन बाइकें और फरार चौकीदार का मोबाइल भी कब्जे में लिया गया। ग्राम प्रधान की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।


रविवार की रात करीब आठ बजे रास्ते से गुजर रहे गांव अनवरपुर बरौली के कुछ लोगों ने प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बने बीआरसी भवन में कुछ आवाजें सुनीं। उन्होंने गेट पर जाकर जब आवाज लगाई तो अंदर से आवाजें आनी बंद हो गईं। इस पर उन्होंने ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों को सूचना दी, जब ग्रामीण अंदर घुसे तो चौकीदार शाहनवाज व नदीम नाम का युवक दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में थे, जबकि तीसरा उनके पास खड़ा था। ग्रामीणों को देखकर यह लोग भागने लगे। दोनों महिलाओं और एक युवक को तो ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि चौकीदार शाहनवाज व नदीम मौके से भाग निकले।