बस्ती। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पठन-पाठन से लेकर छात्राओं को मिलने वाली अन्य सुविधाओं की निगरानी अब खंड शिक्षा अधिकारी के जिम्मे होगी।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह की ओर से बीएसए को जारी पत्र में कहा गया है कि बीईओ कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के नोडल होंगे। उनकी अगुवाई में तीन सदस्यीय कमेटी गठित होगी। उसमें एक मजिस्ट्रेट और एक महिला सदस्य होंगी।
जिले के 13 विकास खंडों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। इनमें कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं को मुफ्त आवासीय शिक्षा दी जाती है। यहां छात्राओं के रहने और खाने तक की पूरी व्यवस्था रहती है। लेकिन गुणवत्ता की शिकायत हमेशा मिलती रहती है। उसे देखते हुए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।