हादसे में बेसिक अध्यापक की मौत

लखीमपुर-खीरी | संवाददाता

शारदा नगर बैराज पर सोमवार की देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में एक अध्यापक की मौत हो गई। जबकि एक जख्मी हो गया। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


निघासन के पढुआ में रहने वाले कमलेश श्रीवास्तव बेसिक में टीचर थे। वह रमियाबेहड़ के प्राथमिक स्कूल भूदर में तैनात थे। उनका एक घर लखीमपुर में भी है। सोमवार की शाम वह मोटरसाइकिल से लखीमपुर आ रहे थे। उनके साथ उनके एक साथी और भी थे। दोनों जब बाइक से शारदा बैराज पर धौरहरा कोतवाली इलाके में पहुंचे तभी उनको एक ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में वह दोनों जख्मी हो गए। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। घायलों को आनन फानन जिला अस्पताल लाया गया। जहां घायल टीचर कमलेश श्रीवास्तव की मौत हो गई। जबकि उनके दूसरे साथी की हालत नाजुक है। उनका इलाज अस्पताल में जारी है। हादसे की जानकारी होने पर शिक्षा के परिवार में कोहराम मचा उधर शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने भी हादसे पर शोक जताया।