बेसिक शिक्षक ने बनवाई टीटी टेबिल, खिलाड़ियों ने मारी बाजी


बरेली:- नवाबगंज ब्लाक के उच्च प्राथमिक स्कूल लावाखेड़ा के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अब खेलों में भी कमाल कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण स्कूल के शिक्षक अर्पण कुमार आर्य और खेल अनुदेशक अनिल कुमार हैं। अर्पण ने बीते दिनों अपने खर्च पर टेबल टेनिस की टेबल बनवाई। उस टेबल पर खेलकर बच्चों ने सफलता भी अर्जित की।


उच्च प्राथमिक स्कूल लावाखेड़ा तालिब हुसैन के छात्र पढाई में हमेशा ही आगे रहे हैं। वर्ष 2019 से बच्चों ने खेलों में भी कदम रखा। सबसे पहले छात्राओं की टीम ने फुटबाल में मंडल स्तर तक जीत हासिल की। स्कूल के छात्र-छात्राओं की टेबल टेनिस में भी रुचि दिखाई दी। स्कूल के पास इतना फंड नहीं था कि टेबल टेनिस खेलने के लिए टेबल खरीदकर दी जाती। आखिर सहायक अध्यापक अर्पण कुमार आर्य ने टेबल बनवाने का फैसला किया। उन्होंने अपने खर्च से टेबल तैयार की। इसी टेबल पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रैक्टिस करानी शुरू की। पहले ही प्रयास में उनके खिलाड़ियों ने जिला स्तर तक अपने खेल का परचम लहराया। बालिका एकल में रितु और बालक एकल में रोहित रनर रहे। बालिका युगल में रितु और संध्या की जोड़ी फाइनल तक पहुंची। आखिरी मौके पर यह जोड़ी खिताब जीतने से चूक गई। स्कूल की वालीबाल टीम ने जनपद में पहला स्थान पाया।