बरेली:- बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों यूनिफॉर्म, जूते आदि की रकम सरकार ने अभिभावकों के खातों में दी। कमीशन के चक्कर में हेड मास्टर ने यह रकम स्कूलों में वापस मंगवा ली। अपने परिचित दुकानदार से यूनिफार्म खरीदने का दबाव बनाकर बिक्री शुरू करा दी। गुरुवार को यह मामला सामने आया तो बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच बैठा दी।
भुता के भुइयांपुर मगरासा में रहने वाले अभिभावक सुरेश चंद्र, चांदनी देवी आदि ने बताया कि पिछले महीने खाते में रुपये आने के बाद हेड मास्टर अरविंद तिवारी ने स्कूल में बुलाया। कहा कि बैंक से छह सौ रुपये निकाल लाओ, दो जोड़ी पैंट-शर्ट स्कूल से ही मिल जाएगी। एक दर्जन अभिभावक हेड मास्टर की बात को मान गए।
इसके बाद अन्य अभिभावकों ने विरोध शुरू कर दिया । हेडमास्टर अरविंद तिवारी का कहना है कि गांव का ही परिचित वीरपाल यूनिफार्म विक्रेता है। अभिभावकों को सुविधा दिलाने के लिए यह व्यवस्था की थी ।