शिक्षकों की लापरवाही से परिषदीय स्कूल की छत से गिरी छात्रा घायल

मधुबन।

थाना क्षेत्र के पीपरा कछार में स्कूल की छत से कक्षा दो की छात्रा के गिरने से गम्भीर रुप से घायल हो गयी। इस घटना के बाद परिजनों ने शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। कम्पोजिट विद्यालय पीपरा कछार में कक्षा दो की छात्रा रीमा पुत्री प्रमोद विद्यालय के छत पर चढ़ गई तथा अचानक जमीन पर गिरने के बाद उसका हाथ टूट गया। इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रा को गंभीर हालत में घर भेजवा दिया। इससे क्षुब्ध परिवार के लोगों ने शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को दिए तहरीर में कहा की शिक्षक अस्पताल भेजने के बजाय स्कूल में घन्टो रोकने के बाद घर भेजवा दिया। 



शिक्षकों की लापरवाही तो इस बात से स्पष्ट हो रहा है कि इस विद्यालय में 7 सहायक अध्यापक, 2 शिक्षामित्र,2 आंगनवाड़ी, 2 सहायिका एवं 4 रसोइया कार्यरत है तथा मौके पर मौजूद रहे। बावजूद छात्रा विद्यालय के छत पर चढ़ गई। इस मामलें में छात्रा के चाचा विनोद कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शौरभ राय का कहना है कि मामलें की जांच की जा रही है।