स्कूलों के आसपास लगा दिए गोबर के ढेर ,दुर्गंध से बच्चे व शिक्षक परेशान


एरवाकटरा ब्लाक क्षेत्र के कई स्कूलों के पास लंबे समय से लगे गोबर के ढेर शिक्षकों के साथ बच्चों को भी परेशान कर रहे हैं। दुर्गंध के साथ ही मच्छरों की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायतों के बाद भी ब्लाक व शिक्षा विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।



एरवाकटरा ब्लाक के प्राथमिक स्कूल हरनागरपुर व उच्च प्राथमिक स्कूल ईश्वरपुर के पास कूड़े के ढेर लगे हैं। इन स्कूलों के चारों ओर गांव के लोग अपने जानवर भी बांध रहे हैं। गोबर को स्कूल के पास में ही एकत्र किया जा रहा है। हरनागरपुर के प्रधानाध्यापक अक्षय मिश्रा ने बताया कि उनके स्कूल में 50 बच्चे हैं। सुबह स्कूल पहुंचने पर दुर्गंध से परेशानी होती है। वहीं, ईश्वरपुर के शिक्षक स्वदेश राजपूत ने बताया कि उनके स्कूल में 30 बच्चे हैं बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अभिभावक भी चिंता जता चुके हैं।

कई बार गोवर के ढेर स्कूल के पास जमा करने पर शिकायतें की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।