विगत पांच वर्ष पूर्व हुई शिक्षक भर्तियों में नियुक्त हुए शिक्षकों के लंबित एरियर की मांग


बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशनए जिलाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात कर शिक्षक समस्याएं बताईं और ज्ञापन सौंपा।



कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने सीडीओ को अवगत कराया कि जनपद में विगत पांच वर्ष पूर्व हुई शिक्षक भर्तियों में नियुक्त बहुत से शिक्षक साथियों के लगभग 1-1 वर्ष का लंबित एरियर लगभग 5-5 लाख रुपए का भुगतान अभी तक विभाग द्वारा नहीं किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है और उनके द्वारा आदेश भी किये गये हैं, किन्तु वो आदेश अभी तक ठंडे बस्ते में पडे हुये हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा दस्तावेज सत्यापन का बहाना बना दिया जाता है, जिससे अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहीं हैं। सीडीओ ने बिंदुबार समझकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन करके समस्या का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल बीएसए कार्यालय में जाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। बीएस ने कहा कि सीडीओ सहाब के निर्देश मिल चुके हैं, अब इस मुद्दे पर एक कमेटी गठित कर जल्द ही लंबित एरियर का भुगतान कराया जायेगा।