यूपीटीईटी और एई भर्ती की परीक्षा एक ही दिन, किसी एक को हटाने की मांग


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2021 और सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन / विशेष चयन) परीक्षा - 2021 की तिथि टकरा गई है। दोनों ही परीक्षाएं 23 जनवरी को प्रस्तावित हैं। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किए हैं। अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि दोनों में से कोई एक परीक्षा टाली जाए, ताकि अभ्यर्थियों को दोनों परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिल सके।


सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन / विशेषा चयन) परीक्षा- 2021 के तहत सहायक अभियंता (एई) के 281 पदों पर भर्ती के लिए 93045 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। यह परीक्षा 23 जनवरी को दो पालियों में सुबह नौ से 11.30 बजे और अपराह्न दो से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जारी किए जा चुके हैं। वहीं, 23 जनवरी टीईटी भी दो पालियों में प्रस्तावित है, जिसमें तकरीबन 21 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना है। टीईटी और सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा भर्ती की दोनों पालियों की परीक्षा का समय आसपास है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किए हैं, वे अब किसी एक परीक्षा को टालने की मांग कर रहे हैं।