फर्जी दस्तावेज पर नौकरी करने वाले शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा


गोरखपुर : पिपराइच थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज पर प्राथमिक विद्यालय बेला में शिक्षक की नौकरी करने वाले राम सागर चौधरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पिपराइच थाना पुलिस आरोपित शिक्षक की तलाश में है, लेकिन फरार है।

पिपराइच के पूर्व खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार वैश्य राम सागर चौधरी के अभिलेखों की जांच की थी। जांच में पता चला कि उसके दस्तावेज फर्जी हैं। इसे लेकर पहले ही राम सागर चौधरी की सेवा समाप्त कर दी गई थी। बाद में बीते 17 दिसंबर को पिपराइच के खंड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र प्रताप की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध जालसाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस पिछले तीन दिनों से आरोपित की तलाश में है, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है।