स्कूल से लगातार गायब रहने व झूठा स्पष्टीकरण देने के आरोप में शिक्षक निलंबित

हाथरस:  काफी लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे शिक्षक को निलंबित कर दिया है। सिकंदराराऊ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मऊ के शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए उसे नगर के स्कूल में संबद्ध किया है।
विनोद कुमार प्राथमिक विद्यालय मऊ सिकंदराराऊ में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। 




सितंबर से बिना किसी सूचना के गैर हाजिर रहने वाले शिक्षक ने विद्यालय से अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण मिथ्या एवं साक्ष्यों के विपरीत दिया। इसी के चलते उसे निलंबित कर दिया है। आरोपों की जांच के लिए एबीएसए सादाबाद शुभम कुमार को नामित किया है। निलंबन अवधि में विनोद कुमार को प्राथमिक विद्यालय कैलाश नगर, नगर क्षेत्र हाथरस में संबद्ध किया गया है।