प्रयागराज। शिक्षक की सेवा से जुड़े देय का भुगतान के लिए हाईकोर्ट के दिए गए आदेश पर लापरवाही करना वित्त एवं लेखा बेसिक शिक्षा कार्यालय पीलीभीत को भारी पड़ा। कोर्ट ने वित्त एवं लेखा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। वारंट के तहत कार्रवाई न होने पर एसपी को भी तलब कर लिया था।
शुक्रवार को एसपी पीलीभीत दिनेश कुमार और वित्त एवं लेखा सर्वेश कुमार मिश्रा दोनों पेश हुए।सरकारी पक्ष के अधिवक्ताओं ने कहा कि क्योंकि वित्त एवं लेखा पद का प्रभार अभी नए अफसर का सौंपा गया है। इस वजह से उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी। वित्त एवं लेखा ने कोर्ट के आदेशों का अनुपालन करते हुए याची केसभी देयों का भुगतान कर दिया। कोर्ट ने अधिकारियों केरवैये पर नाराजगी जाहिर की और भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी