शिक्षिका से छेड़छाड़, हंगामा

मेरठ। लिसाड़ी गेट कांच के पुल पर स्कूटी सवार शिक्षिका से मनचलों ने छेड़छाड़ की और उसका रास्ता रोक लिया। विरोध करने पर आसपास के लोगों ने भी शिक्षिका से अभद्रता की। मामले में दो आरोपियों समेत कुछ लोगों के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी गई है।



श्यामनगर खजूर का पेड़ निवासी महिला ने बताया कि वह स्कूल में शिक्षिका है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी स्कूटी की सर्विस कराकर वह शास्त्रीनगर से वापस घर लौट रही थी। जब वह कांच के पुल पर पहुंची तो बाइक सवार दो मनचलों ने उसका रास्ता रोक लिया। विरोध करने पर धमकी दी। इस दौरान शिक्षिका ने आरोपियों के बाइक की चाबी निकाल ली। वहीं कुछ दुकानदार आरोपियों के पक्ष में सामने आ गए। मौके पर हंगामा हो गया। धमकी दी और इसके बाद आरोपियों को मौके से भगा दिया। शिक्षिका की ओर से दो मनचलों समेत कांच के पुल पर दुकान करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी गई है।