ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी संज्ञान में लाए बिना जनपद मुख्यालय से बाहर चले जाते हैं, जिससे शासकीय कार्य बाधित होता है, यह स्थिति कदापि उचित नहीं है।
उन्होंने आदेश दिए कि कोई भी अधिकारी बिना उनकी पूर्वानुमति के अवकाश या मुख्यालय से बाहर नहीं जाएगा। इसके अतिरिक्त शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों से संबंधित अधिकारी भी उनकी अनुमति प्राप्त किए बिना जनपद मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। समस्त विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके नियंत्रणाधीन अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी बगैर कार्यालयाध्यक्ष की पूर्वानुमति के मुख्यालय से बाहर न जाए। यदि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा आदेश की अवहेलना की जाती है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। ब्यू