अभिभावक ने शिक्षिका पर छात्रों से कूड़ा उठवाने का लगाया आरोप


पुवायां गांव कसभरा अस्तल निवासी अतुल शर्मा ने डीएम को भेजे पत्र में बताया कि उनका पुत्र ऋषभ शर्मा पुवायां के एक सरकारी स्कूल में कक्षा आठ का


छात्र है। बताया, शिक्षिका उनके पुत्र सहित कुछ अन्य छात्रों से भी कूड़ा उठवाती हैं, जिस कारण उनके पुत्र के पैर में कई बार कांच के टुकड़े, कांटा आदि लग चुका है।


शिक्षिका भीषण सर्दी में भी बच्चों को कमरे में न बिठाकर खुले में बिठा देती हैं और खुद हेडफोन लगाकर मोबाइल चलाती रहती हैं। 17 दिसंबर को उनके पुत्र को स्कूल में बंदरों ने काट कर लहूलुहान कर दिया।

शिक्षिका ने इलाज कराने के बजाय उनके पुत्र को स्कूल से बाहर निकाल दिया। वह पहुंचे और पुत्र को सीएचसी ले जाकर इलाज कराया।

शिकायत करने पर शिक्षिका ने उनसे अभद्रता की। अतुल ने जांच और कार्रवाई की मांग की है। बीईओ अमित कुमार ने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है।