हेडमास्टर होगा बर्खास्त स्कूल का बंद होगा अनुदान, डीएम ने गंभीरता से लिया मामला


प्रतापगढ़। दलित छात्रा को पोर्न फिल्म दिखाने के मामले में अब शिक्षा विभाग का रुख भी सख्त हो गया है। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को बर्खास्त करने के लिए प्रबंधक को पत्र लिखने की बात कही है। इसके अलावा स्कूल का अनुदान खत्म करने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक और शासन को पत्र भेजने की बात भी कही।




शनिवार को दलित छात्रा के परिजन शारीरिक शिक्षक के खिलाफ शिकायत करने के लिए स्कूल पहुंचे थे लेकिन प्रधानाध्यापक व आरोपित शिक्षक ने उनके साथ मारपीट की थी। प्रधानाध्यापक रामराज पांडेय और आरोपित शिक्षक सत्यम पांडेय के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद शिक्षा विभाग भी मामले को लेकर सख्त हो गया है। बीएसए सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामला बेहद ही गंभीर और शर्मनाक है। इस मामले में वह प्रधानाध्यापक को बर्खास्त करने के लिए प्रबंधक को पत्र लिख रहे हैं। इसके अलावा स्कूल का अनुदान खत्म कराने के लिए वह बेसिक शिक्षा निदेशक व शासन को पत्र लिख रहे हैं। यह भी बताया कि सहायता प्राप्त स्कूलों का नियंत्रण प्रबंध तंत्रों का ही रहता है।