शिक्षक पर लगा छात्र को पीटने, यौन उत्पीड़न का आरोप


 हाथरस

शहर के एक इंटर कॉलेज के शिक्षक पर छात्र के साथ मारपीट करने व यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। इसे लेकर विभागीय अधिकारियों के अलावा पुलिस से भी शिकायत की गई है। जिसके बाद से आरोपी शिक्षक कॉलेज से अवकाश पर चल रहा है।


कोतवाली हाथरस गेट के एक मोहल्ला निवासी एक किशोर शहर के एक इंटर कॉलेज में नवीं कक्षा में पढ़ता है। आरोप है कि उसका कॉलेज का एक शिक्षक यौन उत्पीड़न करता था। इसका छात्र ने विरोध किया तो पिछले दिनों छात्र को आरोपी शिक्षक ने बुरी तरह से पीटा। शिक्षक की मारपीट से छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। उसके हाथ की एक उंगली की हड्डी टूट गई। छात्र का अस्पताल में उपचार कराया गया।


परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा शिक्षक द्वारा किए गए उत्पीड़न से काफी सहम गया है। इस पूरे मामले को लेकर छात्र के पिता ने जिलाधिकारी, डीआईओएस, मुख्यमंत्री और संयुक्त शिक्षा निदेशक से शिकायत की है। पुलिस से भी शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। संबंधित कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि आरोपी शिक्षक अवकाश पर चले गए हैं। डीआईओएस ने भी इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है। संवाद