शिक्षकों पर कार्रवाई न करने की मांग : शिक्षक संघ


अमृतपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक ने शुक्रवार को खंड शिक्षा ने अधिकारी राजेपुर को ज्ञापन दिया। इसमें एसएमसी के संबंधित सूचनाएं न देने पर प्रधानाध्यापकों की एक वेतनवृद्धि कटौती करने के लिए की गई संस्तुति को समाप्त करने की मांग उठाई। 









उन्होंने चयन वेतनमान भी जल्द लगाने की मांग की है। बीइओ रमेश चंद्र जौहर ने संकुल शिक्षकों की बैठक लेकर प्रेरणा एप, शिक्षक डायरी, पर्यवेक्षक डायरी, प्रेरणा तालिका के बारे में जानकारी दी। शिक्षकों की शिकायत पर बीईओ ने लिपिक दामोदर से समय से कार्यालय में न बैठने और चयन वेतनमान की पत्रावली तैयार न करने पर नाराजगी जताई। बीईओ ने बताया कि लिपिक ने 12 शिक्षकों के चयन वेतनमान की पत्रावलियां बीएसए को भेज दी हैं।