मदरसों में प्राइमरी स्कूलों की तर्ज पर संचालित होंगी प्री प्राइमरी कक्षाएं


लखनऊ। मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त सभी मदरसों में अब प्राइमरी स्कूलों की तर्ज पर प्री प्राइमरी कक्षाएं संचालित की जाएंगी। बुधवार को इंदिरा भवन में आयोजित मदरसा बोर्ड की बैठक में इस पर सहमति बनी। पर, यह अनिवार्य रूप से मान्यता प्राप्त सभी मदरसों पर लागू नहीं होगा। वहीं कई अन्य अहम फैसले भी लिए गए।


बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पांडेय ने बताया कि इच्छुक मदरसों को प्री प्राइमरी कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए अध्यापकों की व्यवस्था मदरसा प्रबंधन को ही करना होगा। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इंफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए एनसीईआरटी पाठक्रम का प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया है। बैठक में मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत स्मार्ट क्लास, ई लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं के विकास पर भी जोर दिया गया है। मॉडल के तौर 30 मदरसों को चुना जाएगा। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक सी इंदुमती, मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली, असद हुसैन, तनवीर रिजवी, डॉ. इमरान अहमद, वित्त एवं लेखाधिकारी आशीष आनंद, रजिस्ट्रार एसएन पांडेय मौजूद थे।