वेतन मद में धनराशि जारी, बजट मद एक करने की मांग


 प्रयागराज :- राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ( समग्र शिक्षा) के तहत स्वीकृत प्रदेश के नवीन राजकीय हाईस्कूल में कार्यरत शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन मद में धनराशि जारी कर दी गई है। शिक्षकों की और से शिक्षक संघों ने मांग उठाई तो प्रभावित शिक्षकों व कर्मियों को राहत मिली।







 राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री डा. रविभूषण ने बताया कि वेतन व अन्य मदों में धनराशि जारी होने से रुका वेतन जारी हो सकेगा, लेकिन उन्होंने कहा है कि इसका स्थायी समाधान होना चाहिए। उनके मुताबिक रेगुलर बजट के सभी राजकीय हाईस्कूल एवं राजकीय इंटर कालेजों का वेतन बजट मद एक कर दिया जाना चाहिए।