सगड़ी तहसील क्षेत्र के स्मिथ इंटर कॉलेज अजमतगढ़ के शिक्षकों ने प्रधानाचार्य पर शिक्षकों और कर्मचारियों से दुव्र्व्यवहार करने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने तथा अभिलेखों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को जीयनपुर थाने में तहरीर दिया। वही प्रधानाचार्य ने शिक्षकों पर सरकारी कार्य में व्यवधान करने और जान मारने की धमकी की तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुट गई है।
स्मिथ इंटर कॉलेज अजमतगढ़ में 29 अक्टूबर को एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार ने आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित 11 शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को निलंबित कर उनका वेतन रोक एक सप्ताह के अंदर प्रधानाचार्य के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा गया। स्पष्टीकरण की समय सीमा बीत जाने के बाद भी माकूल जवाब न मिलने से सभी कर्मचारियों का वेतन एसडीएम ने रोक दिया। शिक्षकों कहना है कि प्रधानाचार्य को स्पष्टीकरण दिया था लेकिन प्रधानाचार्य ने उसे
अधिकारी को नहीं भेजा निलंबन वापसी और वेतन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक नेताओं ने विद्यालय परिसर में सोमवार का प्रदर्शन कर नारेबाजी की शिक्षकों का कहना है कि हम लोगों ने धरना
.