03 December 2021

शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और अनुचरों ने शैक्षिक अभिलेख पोर्टल को अपलोड न किया तो रुकेगा वेतन


प्रयागराज । मानव संपदा पोर्टल पर स्कूलों के शिक्षकों शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और अनुचरों ने अभी तक अपने शैक्षिक अभिलेख अपलोड नहीं किए हैं। ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों ने अब वेतन रोका जाएगा। इस बाबत बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है।


परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और अनुचरों को पूर्व में आदेश दिया गया था कि वह अपने समस्त शैक्षिक अभिलेख मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कर दें। लेकिन इसके बाद बावजूद तमाम लोगों ने अभी तक अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र (हाईस्कूल का अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र) अभी तक पोर्टल पर अपलोड नहीं किए। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वह प्रधानाध्यापक के माध्यम से ऐसे लोगों के शैक्षिक अभिलेख अपलोड कराएं। अन्यथा उनका वेतन रोक दिया जाएगा।