कमालपुर । सकलडीहा
विकासखंड के धौरहरा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बृहस्पतिवार को शारदा अभियान के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षकों को दिया जा रहा तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इसमें स्कूल छोड़ चुके बच्चों को फिर से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े जाने पर चर्चा की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ऐसे बच्चों को चिह्नित करना बहुत जरूरी है जो नाम लिखवाने के बाद विद्यालय नहीं आ रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे बच्चे
भी हैं जो विद्यालय आते ही नहीं हैं। शिक्षा अधिकार के तहत ऐसे बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार कक्षा में नाम लिखकर नोडल शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में प्रशिक्षित करें। एआरपी रविंद्र यादव ने हिंदी का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि नौ माह के कोर्स में कुछ चित्रों के साथ अमात्रिक और मात्रिक शब्दों का ज्ञान शिक्षकों को कराना है। इस मौके पर परमानंद शर्मा, चंद्रशेखर, रमायन यादव, मदन शर्मा रहे।