फेसबुक पर दोस्ती कर छात्रा को फंसाया, धर्म परिवर्तन की कोशिश


 एटा : शहर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। मुरादाबाद के युवक ने फेसबुक पर दोस्ती कर यहां की छात्रा को अपने जाल में फंसा लिया। उसे मुरादाबाद ले जाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की । इसी बीच पुलिस ने मुरादाबाद से छात्रा को बरामद कर आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया।


एटा की रहने वाली की छात्रा से मुरादाबाद के मुहल्ला बिहारी मनु कला निवासी शोहिब खान उर्फ दिलशाद ने फेसबुक पर दोस्ती कर ली। चेटिंग भी होने लगी। छात्रा का कहना है कि शोहिब शिवा बनकर उससे बात करता था। वह यही जानती थी कि शिवा हिंदू है। शोहिब छह दिसंबर को यहां आया और उसे अपने साथ ले गया। पुलिस की सर्विलांस टीम ने फेसबुक एकाउंट ट्रेस किया तो वो शोहिब का निकला, जिसे शिवा के नाम से संचालित कर रहा था। इसके बाद पुलिस की एक टीम मुरादाबाद पहुंच गई। शोहिब को पकड़ कर पुलिस ने एक घर से छात्रा को बरामद कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह ने बताया ने कि छात्रा को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर, छात्रा के स्वजन चाहते हैं कि लव जिहाद की धाराओं में कार्रवाई हो। उनकी बेटी को प्रताड़ना देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई है।