इटावा। मिड डे मील रसोइयों का उत्पीड़न हो रहा है। रसोइयों पर स्कूलों में झाडू लगवाने का दबाव बनाया जाता है। यह व्यवहार कतई उचित नहीं है। यूनियन के प्रदेश नेता अमर सिंह शाक्य ने शुक्रवार को बीएसए ऊमानाथ के सामने इन समस्याओं को रखा।
उन्होंने बताया कि परिषदीय स्कूलों में कुछ अध्यापक रसोइयों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। इस तरह की शिकायत प्राइमरी पाठशाला दिनारपुर, कटरा फतेह महबूब खान, जूनियर स्कूल हरनाथपुर सहित कई स्कूलों से आई हैं।
यदि तत्काल रसोइयों को परेशान करना बंद न किया गया तो शीघ्र आंदोलन करने को मजबूर होना होगा। उन्होंने रसोइयों का बकाया मानदेय भुगतान करने और समस्याओं को हल कराने की मांग की। यहां किसान सभा के जिला मंत्री संतोष शाक्य, विश्राम सिंह आदि मौजूद रहे।