, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी तैनात करने का निर्देश दिया है।
उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि बालिका विद्यालय और छात्रवासों में सुविधाएं बढ़ाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराएं। नोडल अधिकारी विद्यालयों व छात्रवासों की सुविधाओं की समीक्षा करें और लोगों की जवाबदेही भी तय करें। कस्तूरबा विद्यालयों में उसी विकासखंड में कार्यरत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका को जिम्मा देने की भी तैयारी है।