विधान परिषद में उठा सिद्धार्थनगर के शिक्षकों के निलंबन का मुद्दा, सभापति ने दिया यह निर्देश


लखनऊ। विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने सिद्धार्थनगर में शिक्षकों को निलंबित करने और उन्हें बहाल करने का मुद्दा उठाया। बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि जिन 9 शिक्षकों के बयान से विभाग संतुष्ट हुआ उन्हें बहाल कर दिया गया। जिले में कुल 23 शिक्षक निलंबित किए गए। इस पर सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने कहा कि एक से आरोपों वाले अन्य शिक्षकों की बहाली पर भी विचार करें।


प्रश्न प्रहर में परिषद के सदस्य सुरेश कुमार त्रिपाठी ने प्रयागराज में एक इंटर कॉलेज की जमीन को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया। कहा कि बिल्डर ने उन्हें भी रिश्वत की पेशकश की। इस पर नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ध्रुव त्रिपाठी ने बीटीसी में स्क्रूटनी के बाद उसी वर्ष का प्रमाणपत्र जारी करने पर सवाल उठाया। सभापति ने मामले को दिखवा लेने के लिए सरकार को निर्देशित किया