69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में भारांक न मिलने से नौकरी से वंचित 138 शिक्षामित्रों ने भी सोमवार से निशातगंज स्थित एससीईआरटी में धरना शुरू किया। शिक्षामित्रों ने सरकार से उन्हें भारांक का लाभ दिलाकर सहायक अध्यापक पद पर नौकरी देने की मांग की है। धरने में शाहजहांपुर की अनुभा वर्मा, प्रयागराज के जमाल अहमद समेत कई शिक्षामित्र शामिल हुए।