मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। यह कोशिश युवाओं के माध्यम से नए भारत के निर्माण की है। इसकी धमक अभी से दिखने लगी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पांच देश ही कोरोना का टीका की खोज कर पाए। गर्व की बात है कि इसमें भारत भी शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल प्रबंधन से हमने दुनिया के सामने नजीर पेश की है।
सीएम योगी शनिवार को एमपी इंटर कालेज परिसर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 89वें संस्थापक समारोह को बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिषद का स्थापना समारोह हमारे अनुशासन का पर्व है। ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ द्वारा पूर्वी यूपी में प्रज्ज्वलित सेवा-साधना ज्योति निरंतर जलती रहेगी।
नोएडा में खत्म हुआ डर: मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बसपा और सपा की सरकार में भय के कारण नोएडा व ग्रेटर नोयडा जैसे शहरों में लोग रात में निकलते नहीं थे। मुख्यमंत्री योगी की सरकार ने प्रदेश से भय और डर के वातावरण को खत्म किया।