विद्यालय नहीं पहुंचे शिक्षक, वेतन रोका

आगरा। पिनाहट ब्लाक क्षेत्र के गांव पुरा कुर्तियान स्थित प्राथमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को अध्यापक नहीं पहुंचे, जबकि बच्चे आ गए थे। कक्षों में ताला लटका था और बच्चे मैदान में खेल रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार से की और वीडियो भी बनाकर भेजा। उन्होंने तीन शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है।


बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वीडियो में विद्यालय के कक्षों पर ताला लटका और परिसर में बच्चे खेलते दिखाई दे रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है। इसी कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, सहायक अध्यापक वीरेंद्र सिंह का वेतन और शिक्षा मित्र रश्मि श्रीवास्तव का मानदेय अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश दिया है।