हमारा आंगन, हमारे बच्चे अभियान के प्रति करें सजग


प्रतापगढ़। ब्लॉक में सदर बृहस्पतिवार को हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजकुमार पाल ने कहा कि प्री- प्राइमरी से बच्चों को जोड़ने के लिए हमारा आंगन हमारे बच्चे अभियान को जन-जन तक पहुंचना है। अध्यक्षता रवींद्र कुमार उपाध्याय ने की।





 इस अवसर पर दीपशिखा, परमानंद मिश्रा, अजीत सिंह,रामबहादुर पाल, आलोक यादव, सीमा गौतम आदि उपस्थित रहीं। वहीं गौरा में स्थानीय ब्लॉक में बृहस्पतिवार को हमारा आंगन, हमारा उत्सव कार्यक्रम में एसडीएम रानीगंज बीके प्रसाद व खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, रसोइयां व शिक्षामित्रों का सम्मान किया। एसडीएम ने कहा कि छोटे बच्चों को पढ़ाने व उनके स्वास्थ्य का ध्यान देने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व रसोइयां की अहम भूमिका है। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को डीबीटी का लाभ बच्चों को दिलाने के लिए जागरूक किया। पट्टी के ब्लॉक सभागार में भी हमारा गांव, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों का नामांकन कराना आवश्यक है।