कार्यशाला में प्रशिक्षित हुए शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री


संतकबीरनगर।

स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम के तहत दूसरी कार्यशाला का आयोजन बुधवार को हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद में किया गया। इसमें हमारे आंगन हमारे बच्चे विषय पर सभी को जानकारी दी गई। कार्यशाला में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों के साथ ही परिषदीय स्कूलों के शिक्षक शामिल हुए। कार्यशाला का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख खलीलाबाद प्रमिला देवी और खंड शिक्षाधिकारी अनूप त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया।


खंड शिक्षाधिकारी अनूप त्रिपाठी ने कहा कि दूसरी कार्यशाला का उद्देश्य जन समुदाय को जोड़ना है, इसलिए अभिभावकों को भी सम्मिलित किया गया है। इससे दोनों विभाग ,आंगनवाड़ी और बेसिक शिक्षा विभाग अभिभावकों के साथ मिलकर लक्ष्य की गुणवत्तापूर्वक प्राप्ति कर सकें। सरकार की तरफ से प्री प्राइमरी विभागों में बच्चों को भेजने एवं उन्हें सरकार की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सीडीपीओ आरके त्रिपाठी ने बताया की बच्चे में स्कूल आने को लेकर जो झिझक है उसके डर से उसे बाहर निकालने के लिए हम सभी यहां इकट्ठे हुए हैं। जैसे खेल खेलने से पहले शरीर को वॉर्म अप दिया जाता है। उसी तरह आंगनवाड़ी का काम भी कुछ इसी तरह का है बच्चों को वॉर्म अप करके प्राइमरी के लिए तैयार करना है। अकादमिक रिसोर्स पर्सन शरदेंदु पांडेय ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों में प्री प्राइमरी की शिक्षा के लिए जागृति फैलाना है, जिससे बच्चे पूर्ण रूप से दक्ष हो सकें और उनमें कौशल का विकास हो सके। नोडल शिक्षक संकुल संध्या तिवारी ने बताया की बच्चों की बाल वाटिका में स्थिति को रोते हुए आए और हंसते हुए जाने से बदलकर हंसते हुए आने और रोते हुए जाने में बदलना है। एआरपी मनोज पांडेय ने कार्यक्रम का संचालनक किया। इस दौरान करिश्मा सिंह,अपर्णा पांडेय, रंजीता राय, ऊषा रानी, पूजा मद्धेशिया, मंदाकिनी, नेहा अग्रहरि, साधना चौधरी, दीपाली, विजय गौड़, विजय मौर्य, आलोक सिंह, स्वप्निल पाल आदि मौजूद रहीं।