पडरौना।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीईओ पडरौना अनूप गुप्ता को ज्ञापन सौंप क्षेत्र में तैनात शिक्षक संकुल व एआरपी को कार्यमुक्त करने की मांग की।
पदाधिकारियों को पत्रक के माध्यम से कहा है कि अपर मुख्य सचिव शासन द्वारा जारी शासनादेश में प्रत्येक न्याय पंचायत में पांच शिक्षकों को मिलाकर एक शिक्षक संकुल का गठन कर प्रभावी शिक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षक संकुल के कार्यरत विद्यालय को आदर्श विद्यालय है। शासनादेश के अनुसार प्रत्येक शिक्षक संकुल में शिक्षण में बेहतर प्रयास करने वाले नवाचारी शिक्षकों को इसमें शामिल किया जाना था। आरोप है कि शासनादेश के प्रावधानों के विपरीत पडरौना ब्लॉक के कुल 15 न्याय पंचायतों में अधिकतर ऐसे शिक्षकों का चयन किया गया है, जिन्हें न तो बेहतर शिक्षण कार्य से कोई मतलब है न ही शैक्षिक नवाचार से तमाम शिक्षक संकुल अपने पदस्थापित विद्यालय में निर्धारित अवधि तक उपस्थित होते हैं। ऐसे संकुल शिक्षकों को चिन्हित कर पदमुक्त करने की मांग की है। इस दौरान अध्यक्ष प्रवीण पांडेय, रामगति, कुंजेश्वर, लल्लनकिशोर, प्रतीभा सिंह, उमेश, उपेंद्र, ऋषिकेश, वीरेंद्र, परशुराम, राकेश, चंद्रप्रकाश, उमाशंकर, देवेंद्र, रमेश गोंड आदि उपस्थित रहे।