बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के आवास का घेराव, मांगों को लेकर नारेबाजी

लखनऊ: 69,000 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में बुधवार को ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों ने डालीबाग स्थित बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी के आवास का घेराव किया। 


मांगों को लेकर नारेबाजी की। तभी हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया पर वे नहीं माने। इसके बाद और पुलिस बल बुलाकर प्रदर्शन कर रहे भास्कर यादव, जगबीर चौधरी, प्रमोद यादव, दीप शिखा और विकास समेत अन्य अभ्यर्थियों को बस में भरकर ईको गार्डेन भेज दिया।