परिषदीय स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री को लिखे पोस्टकार्ड


शाहजहांपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तेरा में पोस्टकार्ड अभियान के तहत छात्रों ने पोस्टकार्ड पर विचार लिखे। शुक्रवार को सिंधौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तेरा में कक्षा 4 व 5 के छात्रों ने पोस्टकार्ड अभियान में प्रतिभाग किया। इसके अंतर्गत दिए विषय ‘स्वतंत्रता की लड़ाई में वीर सेनानियों की भूमिका’ पर विचार लिखे।


ये पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए। विद्यालय के 10 छात्रों के पोस्टकार्ड पोर्टल पर ऑनलाइन भेजे जाएंगे। प्रधानाध्यापक सरताज अली व सहायक अध्यापक दीपा पूनिया की देखरेख में महविश, योगेश कुमार, रागिनी, अमान रजा, शबनूर, अफीफा बानो, शादबी, कृष, अनामिका आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया।