एक दिन बिना बस्ता के स्कूल जाएंगे परिषदीय बच्चे


प्रयागराज : कोरोना काल के बाद स्कूल खुल चुके हैं। बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बनाए रखने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। खासकर परिषदीय स्कूलों की शिक्षा में कई सुधार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सप्ताह में एक दिन विद्यार्थियों को बिना बस्ता के बुलाने की तैयारी है। बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि पहले चरण में कौड़िहार विकासखंड के स्कूलों में यह व्यवस्था लागू है।




प्रत्येक शनिवार छात्र छात्राओं को बिना बस्ता के बुलाया जा रहा है। उस दिन विद्यार्थियों की पढ़ाई गतिविधि आधारित शिक्षा पर केंद्रित होती है, अर्थात छात्रों को खेल या अनुप्रयोग के अनुसार, सामूहिक रूप से बैठाकर विषय पर केंद्रित किसी तरह की प्रतिस्पर्धा कराते हुए अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। बीएसए ने बताया कि सभी स्कूलों में सब से अधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।